
चाहे 10 साल का बच्चा हो या फिर 80 साल का एज्ड इंसान गुड मॉर्निंग मैसेज हो या इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट whatsapp का इस्तेमाल हम लोग धड़ल्ले से करते हैं और करें भी क्यों नहीं आखिर ये फ्री जो है पर सोचने की बात ये है की इतनी अच्छी फैसिलिटी आखिर फ्री में क्यों है और व्हाट्सएप कंपनी पैसा कैसे कमेटी है देखिए व्हाट्सएप दो मेजर सोर्सेस से पैसा कमाता है:
1)पहला व्हाट्सएप बिजनेस एपीआई आजकल आप देख रहे होंगे जोमैटो नेटफ्लिक्स उबर मेकमायट्रिप वगैरा के मैसेज आपको व्हाट्सएप पे ए रहे हैं जो पहले नहीं आते द यह कम व्हाट्सएप एपीआई की मदद से हुआ है अब बड़े बिज़नेस मैसेज के थ्रू आपसे कम्युनिकेट कर पाते हैं एसबीआई और सेंट्रल बैंक में भी व्हाट्सएप का उसे अनेबल कर दिया है जैसे आप अपनी स्टेटमेंट वगैरा चेक कर सकते हो ये फैसिलिटी हम लोगों के लिए फ्री है बट कंपनी से व्हाट्सएप चार्ज करती है
2)दूसरा बड़ा सोर्स है पेमेंट ऑप्शन नवंबर 2020 में व्हाट्सएप पे लॉन्च हुआ था जिससे पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं ये सर्विस हमारे लिए तो फ्री होती है पर व्हाट्सएप इन कंपनी से ट्रांजैक्शन अमाउंट का 3.99% पर ट्रांजैक्शन पे चार्ज करता है इन दोनों सोर्सेस से व्हाट्सएप रेवेन्यू 6500 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुका है और फ्यूचर में और भी बढ़ेगा
