
आपने कई बार इंडियन क्रिकेट प्लेयर MS Dhoni को इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म में देखा होगा पर क्या सही में एमएस धोनी इंडियन आर्मी ऑफिसर हैं एमएस धोनी ने खुद कभी इंडियन आर्मी में अप्लाई करके ये पोजीशन अचीव नहीं की है इन फैक्ट जब 2011 में इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था तब इंडियन आर्मी ने उनको दी रैंक ऑफ लेफ्टिनेंट करनाल की पोजीशन दी थी।
देखिए इंडियन आर्मी में दो टाइप के honourally रैंक होती है एक रैंक जो रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर को मिलती है उनके आर्मी की सर्विसेज और उनकी अचीवमेंट की वजह से दूसरी रैंक उन सिविलियन को मिलती है जिन्होंने अपनी फील्ड में कुछ बड़ा अचीव किया हो जैसे कपिल देव अभिनव बिंद्रा दीपक राव और एमएस धोनी को मिली है ऐसे तो इसके कोई एडिशनल पर्स नहीं होते हैं बट एक आर्मी ऑफिसर का ओनर आपको दिया जाता है ये रैंक इंडियन टेरिटोरियल आर्मी देती है टेरिटोरियल आर्मी इंडिया का ही एक पार्ट है जो इमरजेंसी सिचुएशन में इंडियन आर्मी को सपोर्ट करती है सेलिब्रिटीज को रैंक देने का असल मोती ये होता है की इंडियन आर्म फोर्स ज्वाइन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा अप इंस्पायर्ड हो।
