कश्मीर में भारत के हाथ एक बड़ा खजाना लगे इस खजाने की अहमियत आप इस बात से लगा सकते हैं, की इस खबर के सामने आने के बाद दुनिया के बड़े-बड़े देश हैरान हो गए हैं, इतना ही नहीं भारत के हाथ इस खजाने की लगने के साथ ही अमेरिका ने अपने एक बड़े अधिकारी को भारत दौरे पर भेज दिया है।

Image: ABP news

आपको बताएं तो भारत को जम्मू और कश्मीर में लिथियम का एक बड़ा भंडार मिला है ऐसे में जम्मू कश्मीर का एक खजाना कैसे भारत की तस्वीर बदल सकता है वो हम आपको आगे बताएंगे लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए की भारत में लिथियम के इस भंडार से पाकिस्तान चीन के साथ अमेरिका तक क्यों हैरान है । माना जा रहा है की भारत में लिथियम मिलने से भारत में इलेक्ट्रिक सानो की उत्पादन में ना केवल इजाफा होगा बल्कि आने वाले समय में भारत इलेक्ट्रिक सानो की उत्पादन में चीन को भी पीछे छोड़ देगा आपको बताए तो मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत सी से लेकर बड़े-बड़े उपकरणों का उत्पादन देश नहीं किया जा रहा है और आने वाले समय में भारत एक उपभोक्ता बाजार के साथ साथ दुनिया सबसे बड़े उत्पादक के रूप में भी ubrega जम्मू और कश्मीर में मिले लिथियम की गुणवत्ता को लेकर भी vishvatshatiyon के द्वारा बड़ा दवा किया गया है बता दें की सामान्य श्रेणी में लिथियम का ग्रेड 220 पार्ट्स पर मिलियन यानी पीबीएम का होता है जबकि जम्मू-कश्मीर में मिले भंडार कर ली थी हम 550 बीपीएम से अधिक ग्रेड का है ये भंडार करीब 59 लाख तन का है जो लिथियम की उपलब्धता के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा जानकारी का मानना है की भारत इस खोज के साथ उन देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास लिथियम है ये सब कुछ पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत की मुहिम से संभव हो पाया है।

भारत ने कश्मीर में अब से कुछ ही साल पहले धारा 370 को खत्म किया था और तब से ही कश्मीर में विकास की नई-नई परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं

भंडार

कश्मीर में लिथियम का मिलना भी उन्हें परियोजनाओं का हिस्सा है लिथियम मिलने से आसपास की गांव में रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही देश को भी इससे बड़ा फायदा होने वाला है आपको बताएं तो इलेक्ट्रिक सानो के बड़े-बड़े उत्पादक देश दुनिया में उन देशों की तलाश लगातार करते रहते हैं हैं जहां लिथियम के भंडार अमेरिका भी बाईट कुछ सालों में इलेक्ट्रिक सानो को लेकर चीन से अपनी निर्भरता कम करने के लिए ऐसे देशों की तलाश कर रहा है जिनके पास लिथियम के भंडार हैं शायद यही वजह है की अमेरिका के ब्यूरो ऑफ एनर्जी रिसोर्सेस के सेक्रेटरी अचानक भारत दौरे पर आए हैं आपको बताएं तो लिथियम का प्रयोग कई तरह की batteriyon समेत कई और अन्य इलेक्ट्रिक गुड्स के उत्पादन में किया जाता है बरहाल हमारी इस खबर को लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट सेक्शन लेकर जरूर बताइए।.

By Ranjan saha

Ranjan saha self employed offline and social media platforms is part time also intrested in book and fact thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published.